शांति और ज्ञान की तलाश में भारत आए 90 अमेरिकी नागरिक, अपनाएंगे सनातन धर्म, हरिद्वार में लेंगे दीक्षा

शांति और ज्ञान की तलाश में भारत आए 90 अमेरिकी नागरिक, अपनाएंगे सनातन धर्म, हरिद्वार में लेंगे दीक्षा

Share with
Views : 172

कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण यह कहकर ठुकरा दिया कि यह राजनीतिक कार्यक्रम है। दूसरी ओर शांति और ज्ञान का संदेश देने वाले सनातन धर्म से पूरी दुनिया प्रभावित है। अमेरिका के 90 नागरिक तो शांति और ज्ञान की खोज में भारत आ गए हैं। वे सनातन धर्म भी स्वीकार करेंगे।

स्वामी वेदव्यासानंद के नेतृत्व में हरिद्वार आए 90 विदेशी नागरिक मकर संक्रांति पर सनातन धर्म की दीक्षा लेंगे। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सभी को श्री दक्षिण काली घाट पर सनातन धर्म की दीक्षा प्रदान करेंगे।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले